घास की इच्छा

सड़क किनारे घास,

स्वतंत्रता की इच्छा से उपजा,

स्वछंद जीवन है | 

जंगल की घास, 

होने की जरूरत से उपजा, 

अनासक्त जीवन है | 

बाग़ की घास,

सुंदरता की इच्छा से उपजा, 

अलंकृत जीवन है |

कबाड़ पर घास,

दिखने की इच्छा से उपजा,

संघर्षी जीवन है |

Write a comment ...

Write a comment ...